पाराभेटस प्रशिक्षण
योजना का प्रकार
केंद्रीय योजना
योजना का प्रकार
पशुपालन प्रशिक्षण केंद्र कांके, रांची और पशुपालन विद्यालय (गौरियाकरमा) हजारीबाग केन्द्र के द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम को मजबूत बनाने का प्रस्ताव किया जा रहा है। पशुपालकों को उपरोक्त वर्णित प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा।
उद्देश्य
पशुपालन में रूची रखने वाले बेरेजगार युवकों पशुपालन से संबंधित योजना (सूकर पालन, बकरा पालन, कुक्कुट पालन) का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वो पशुपालन से संबंधी रोजगार अपनाकर अपना जीविकोंपाजन एवं आर्थिक विकास कर सके।
पात्रता के बिन्दु
सरकार द्वारा निर्धारित योग्यतानुसार
लक्षित समूह
पशुपालक समूह (2500 प्रशिक्षाणार्थी)
देय लाभ
पशुपालन प्रशिक्षण (प्रशिक्षण कार्य हेतु लाभुको से प्राप्त आवेदनो से सुयोग्य लाभुको का चयन कर उनका प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाएगा)
कार्यकारी एजेन्सी
पशुपालन प्रशिक्षण केन्द्र, काँके, राँची एवं पशुपालन विद्यालय, गौरियाकरमा, हजारीबाग
जिला एवं प्रखंड सम्पर्क कार्यालय/ पदाधिकारी का नाम
जिला पशुपालन कार्यालय/प्रखण्ड पशुपालन कार्यालय